अशासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों को लेकर विज्ञप्ति में अगल अलग मापदंड क्यों?*
एक विद्यालय की विज्ञप्ति में फ़ाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक सेवायोजन कार्यालय में नाम दर्ज किया जा सकता है तो दूसरे में विज्ञप्ति से पूर्व सेवायोजन कार्यालय में जिनका नाम दर्ज है उन्हें ही परीक्षा में शामिल किया जायेगा, इस तरह परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक योग्य एवं शिक्षित बेरोजगार नवयुवक युवतियों को जनता इंटर काॅलेज सिमड़ी में रिक्त पद के लिये ली जाने वाली परीक्षा से वंचित किया गया है
ऐसा क्यों?
जनता इंटर कॉलेज, सिमड़ी (खाटली), पौड़ी गढ़वाल द्वारा कनिष्ठ सहायक पद हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है, जिसमें विज्ञापन प्रकाशन तिथि से पूर्व सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना अनिवार्य किया गया है, जबकि इसी प्रकार जनता जूनियर हाईस्कूल, खिलासु पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल द्वारा विगत माह 28 अक्टूबर, 2020 को लिपिक पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, जिसमें सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण की अनिवार्यता का, आवेदन की अंतिम तिथि तक होने का उल्लेख किया गया है।
विदित हो कि जनता इंटर काॅलेज सिमड़ी में करीब सात से दस ग्रामसभा बहुल छात्र छात्राओं ने पिछले चालीस वर्ष से भी ज्यादा समय से पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षा ली है जिसमें ग्रामसभा सिमड़ी, कंडूली छोटी, कंडूली बड़ी, काण्डा तल्ला, काण्डा मल्ला, तलाईं, घोड़पाला, पणिया, पखोली, भमराई आदि ग्रामसभाओं के लोगों ने शिक्षा ली है,.
लेकिन क्षेत्रीय प्रतिभाओं की नियुक्ति का औसत इस काॅलेज में हमेशा सीमित रहा.
एक तरफ़ काॅलेज प्रशासन शिकायत करता है कि कभी भी किसी जनप्रतिनिधि ने काॅलेज के जीर्णोद्धार के लिये कोई आर्थिक सहायता नहीं की, ग्रामसभाओं के प्रधान हो या विधायक हो सभी ने पल्ला झाड़ा
वहीं क्षेत्रीय ग्रामसभाओं के अनेक परिवार काॅलेज प्रशासन के चुनाव एवं काॅलेज में रिक्त पदों को भरे जाने की अपारदर्शी प्रक्रिया से खुश नहीं है..
~ सूरज मणि..
अन्य खबरो के लिए आप हमारे युटयुब चैनल पर जा सकते हैhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg?view_as=subscriber
हर न्युज परी आप अपना विज्ञापन के लिए संपर्क कर सकते है 9811943221