पौडी

भोन  डांडा क्रिकेट महाकुंभ 9 दिन बाद शानदार समापन  

भोन  डांडा क्रिकेट महाकुंभ      नव युवक मंगल दल प्रधानों बाखली  भोन  डांडा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 दिसंबर से 9 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जिसमे 30 टीमों ने भाग लिया सल्ट ब्लॉक अल्मोड़ा का अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट था जो  लगातार 9 दिन तक चला जिसमें हजारों लोगों ने इसका आनंद लिया जिसमें सल्ट ब्लॉक अल्मोड़ा के कई जनप्रतिनिधियों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस टूर्नामेंट में मुख्य मुख्य बात यह थी पर्वतीय क्षेत्रों में डीआरएस सिस्टम  सीसीटीवी का प्रयोग किया गया और उसी के द्वारा विवादित निर्णयों का समाधान किया  गया यह प्रतियोगिता गढ़वाल कुमाऊं बॉर्डर सल्ट ब्लॉक अल्मोड़ा के ग्राम सभा भोन डांडा  में आयोजित की गई जिसका आयोजन ग्राम भोन  निवासी श्री ओमपाल पोखरियाल जी के द्वारा किया गया एवं समस्त ग्रामीण  ने ओमपाल जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया प्रतियोगिता मेँ मुख्य  मुकाबला  बडेरु क्लब नालाई  नैनीडांडा ब्लॉक  पौड़ी  व  दिल  दीवाना  क्लब  बुढकोट  साल्ट अल्मोड़ा के बीच  है
हुवा जिसमे  बडेरु क्लब  नालाई  विजेता  रही
कार्यक्रम समापन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गिरीश कोटनाला द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत अरविंद सिंह रावत हरेंद्र सिंह रावत शारदानंद पोखरियाल द्वारिकाप्रसाद डोबरियाल j  n  ध्यानी हर्ष पाल रावत मनीष रावत एवं प्रिय ग्राम प्रधान सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे प्रतियोगिता की कमेंट्री श्री सुनील चौहान महेश आनंद पोखरियाल कैलाश मैदौलिया वह विनोद रावत ने किय
 
अन्‍य खबरो के लिए आप हमारे युटयुब चैनल पर जा सकते हैhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg?view_as=subscriber
हर न्‍युज परी आप अपना विज्ञापन के लिए संपर्क कर सकते है  9811943221

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *