वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी पुरुषोत्तम असनोड़ा जी को पड़ा हार्ट का दौरा
रिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी पुरुषोत्तम असनोड़ा जी को पड़ा हार्ट का दौरा,,
सत्यपाल नेगी/ पहाड़ो की आवाज
गैरसैण से– वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी रहे पुरुषोत्तम असनोड़ा जी को आज सुबह हार्ट का दौरा पड़ने से चलते हैली से एम्स ले जाया गया,,,, आपको बता दे असनोड़ा जी गैरसैण से जन सरोकारों से जुड़ी खबरों व पहाड़ो के लिए हमेशा अपनी कलम से तीखे प्रहार के लिए प्रसिद्ध रहे है,,साथ ही राज्य आंदोलन मे भी अग्रिम भूमिका मे रहे।
उनकी बेटी श्रीनगर गढ़वाल से रीजनल रिपोर्टर की संथापक है ओर पूर्व मे अमर उजाला की सम्पादक भी रही ।
अभी उनका इलाज एम्स ऋषिकेश एम्स मे चल रहा है एंजियोगाफी से ही संकट टल जायेगा। हम सब लोगों के लिये राहत भरी खबर है।अभी तक खतरे से बाहर बताये जा रहे है,,,आशा है शीघ्र स्वस्थ हो जायेगे,, वरिष्ठ पत्रकार असनोड़ा जी ।