29 अप्रैल को खुलेगे केदारनाथ धाम के कपाट
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग VOICE OF MOUNTAINS
,,
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदार धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर देश विदेश के श्रद्धालुओ के लिए खुलेगे, भोले बाबा के इस धाम की अपने आप मे एक महानता है,, हालाकि इस बार लगातार केदार धाम मे भारी बर्फवारी हुई है,,मगर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग का दावा है कि धाम के कपाट खुलने से पहले सभी व्यवस्थाए , सही कर दी जायेगी ।