उत्तराखंड

ड्राइवर और कंडक्टर की लड़ाई से गई तीन लोगों की जान, जानिए कैसे

कोटद्वार, जेएनएन। ड्राइवर और कंडक्टर की लड़ाई में एक यात्री बस चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, इनमें चालक भी है। बस सवार 21 अन्य यात्री चोटिल हो गए। इन्हें सतपुली स्थित हंस चिकित्सालय और कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त तेज बारिश रही थी और उस इलाके में घना कोहरा भी छाया हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त 26 सीटर बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) के अधीन संचालित हो रही थी।

हादसा पौड़ी जिले में बैजरो-संगलाकोटी-सतपुली मोटर मार्ग पर सीला-कबरा के निकट हुआ। यह बस सुबह करीब साढ़े नौ बजे बैजरो से कोटद्वार के लिए चली थी। संगलाकोटी से करीब सात किलोमीटर आगे दोपहर करीब एक बजे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। भारी बारिश व कोहरे के कारण हादसे का पता करीब आधे घंटे बाद चल पाया। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग के साथ ही सतपुली और लैंसडौन थाने की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीण खुद रेस्क्यू में जुट गए थे, अधिकांश घायलों को वे तब तक खाई से निकालकर सड़क तक ले आए थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *