उत्तराखंड

इस बार कुमाउं से मौका ,पुष्‍कर सिंह धामी बने नए मुख्‍यमंत्री युवा चेहरा पहली बार

संपादक  7 जुलाई 2021

कल से लगाए जा रहे कयास आज खत्‍म हो गए भाजपा शीर्ष नेताओ ने 2022 की चुनाव की तैयारी को लेकर युवाओ को रिफाने का काम किया है ताकि युवाओ को जोडा जाए देखना यह है पौडी जो पलायन का तंज सह रहा वहां के मुख्‍यमंत्री नही कर पाए अब कुमाउं उधम सिंह नगर के खटीमा से विधायक दो बार लगातार विधायक रहे कोशियारी के काफी नजदीकी भी रहे है को मौका देकर कुमाउं को भी शांत करने की कोशिश  है देखना है यह क्‍या काम करता है पहाड मे कोई विकास का कार्य न के बराबर रहा पहाड बार बार विकास की आवाज उठती रही पर वह आवाज कभी देहरादुन से आगे नही गई दिल्‍ली ता दूर ही रही है। एक बात यह भी सत्‍य है पहाड मे आज तक कोई भी मुख्‍यमंत्री पहाड से नही चुना जब चुना गया वह दिल्‍ली से ही चुना गया है  इसलिए भी पहाड का विकास का नही हो पाया पता नही आगे क्‍या रणनीति होगा  2022 मे क्‍या होगा देखना होगा जनता को जागरूक होना होगा पहाड कब अपना फेसला लेगा कब पहाड जागेगा ऐसे मुख्‍यमंत्री बने जो पहाड मे से थे पर पहाड की जनता का फैसला नही होता  पौडी जो पलायन का दर्द झेल रहे है पौडी से इतने मुख्‍यमंत्री होने पर पौडी कहां है

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को हमारी ठीम की तरफ से हार्दिक शुभ्‍कामनाऐ आशा है पहाड की समस्‍याओ पर ध्‍यान दिया जाऐगा न की तराई तक ही सिमित हो

अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब पर जाऐhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *