उत्तराखंड

नैनीडांडा  मे होगा तीन दिवसीय महोत्‍सव

नैनीडांडा  मे होगा तीन दिवसीय महोत्‍सव

स्‍वतंत्रता सैनानीयों की धरती  नेनीडांडा ब्‍लाक जो अपने आप मे आजादी की लडाई हो या उत्‍तराखण्‍ड आंदोलन इस क्षेत्र का हमेशा ही अग्रणी भूमिका रही है आज देश के विकास या प्रशासनिक या देश भक्‍ती की बात है यह क्षेत्र हमेशा ही आगे रहा है परन्‍तु विकास की डोर इस क्षेत्र मे आकर थम जी जाती है इसको मध्‍यनजर रखते हुए क्षेत्र के व्‍यवसायी ओर जाने माने सामजिक कार्यकर्ता श्री पी एन शर्मा की पहल की क्षेत्र मे लोग महोत्‍सव तो कर रहे है पर लोगो की एकत्र कर कुछ अलग हट कर किया जाए जिससे क्षेत्र मे जागरुकता हो उसका फायदा कृषि, बागवानी, चकबंदी, खेती से व्‍यवसाय शिक्षा क्षेत्र मे जागरुकता हो इसी को मध्‍य नजर रखते हुए एक क्षेत्र की लोगो के साथ बैठक की गई  और रणनीति तैयार की गई  जिसमे क्षेत्र के अलावा उत्‍तराखण्‍ड के जनसरोकारो से लोगो से राय ली गई जिसमे रणनीति तैयार की गई।

नैनीडांडा महोत्‍सव को लेकर कुछ लोगो ने राय रखी जिसमे यह 3 दिन का किया जाए कुछ का सुझाव था की दो दिन का रखा जाए क्‍योंकि ज्‍यादा लम्‍बा होने पर पहाड के लोग आते नही है इस आयोजन पर को लेकर दो तरह की योजनाऐ बनी एक तो महोत्‍सव मे क्‍या क्‍या हो और भविष्‍य मे किस तरह से वहां पर कार्य हो सकते है।

महोत्‍सव को लेकर निम्‍न बिंदुओ पर कार्य की योजना है

1    स्‍थानीय बच्‍चो द्वारा सांस्‍कृति कार्यक्रम हो

2    स्‍थानीय महिलामंगल दल द्वारा झोडे, थडे गीतो का कार्यक्रम किया जाए

3    कुछ खेल कुद प्रतियोगिता भी रखी जाए जिसमे वहां के खेल हो

4    बीच बीच मे कृषि,  चकबंदी, लद्यु उद्योग पर कैसे वहां पर खेतो पर वाणिज्‍य स्‍तर की खेती हो।

5    स्‍टाल लगे उनके जो लोग उत्‍तराखण्‍ड मे स्‍वरोजगार कर रहे है वह नैनीडांडा के लोगो को बताऐ की किस तरह से वहां पर हम अपने क्षेत्र को विकसित कर सकते है

  • शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य , खेती पर भविष्‍य मे कैसे कार्य किए जाए वहां के
  • सरकारी स्‍तर पर जो योजनाऐ है कृषि हो या बागवानी या पंचायती योजनाओ को समझाने के लिए सरकारी स्‍तर के लोगो बुला कर उन पर स्‍थानीय  लोगो के साथ रुबरू  कराया जाए

 

जगमोहन जिज्ञासु

सलाहकार–  गढ जन शक्ति संगठन,  उत्‍तराचंल प्रवासी समिति,  संयोजक- उततराखण्‍ड मे चकबंदी एक अभियान    

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *