विकास खण्ड कल्जीखाल के क्रीड़ा मैदान में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चल रही विभ्भिन खेल प्रतियोगिया आज समापन
खेल महाकुंभ 2019 के अंतर्गत विकास खण्ड कल्जीखाल के क्रीड़ा मैदान में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चल रही विभ्भिन खेल प्रतियोगिया आज समापन में मुख्यथिति सामाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोगन डांगी कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी महाबीर सिंह ,युवा कल्याण अधिकारी उमेश बहुगुणा उपकार्यक्रम अधिकारी सचिन भट्ट,सहायक समाज कल्याणकारी पूनम चमोली, विजेता उपविजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी के साथ नगद धन राशी वितरण की आज अंतिम दिन बॉलीबाल प्रतियोगिता अंडर 21 में प्रथम कल्जीखाल, द्वितीय सूला तृतीय साकिनखेत, युवा कल्याणकारी उमेश बहुगुणा ने सभी ब्यायम शिक्षकों इस खेल महाकुम्भ आयोजन में सहयोग के लिए आभार प्रगट किया तथा उन्हें भी स्मृति चिन्ह सम्मानित किया इस सहयोग करने वालो में सहायक शिक्षक जेपी डोभाल,अनिल गुसांई,प्रीति खंडूड़ी, शैलेन्द्र पटवाल,बबिता सजंय शर्मा उमेशचन्द वही अर्चना काला, रोजगार सेवक पदमेंद्र बिष्ट आदि का सहयोग रहा
रिपोर्ट जगमोहन डांगी