दिल्‍ली एन सी आर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद ( पंजी. ) दिल्ली, के वर्ष 2022 – 2024 के द्विवार्षिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ

VOM NEWS DELHI NCR

दिल्ली NCR में उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी एवं सबसे अनुशासित सामाजिक संस्था, टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद ( पंजी. ) दिल्ली, के वर्ष 2022 — 2024 के द्विवार्षिक चुनावों हेतु परिषद की परम्परा के अनुसार सर्वसम्मती से चुने गये पदाधिकारियों एवं परिषद के कार्य क्षेत्रों की भरसक तमाम पट्टीयों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए 35 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया, जिनमे पहली बार पाँच सामाजिक क्षेत्र से जुडी हुई मातृ शक्ति को भी जोड़ा गया।

रामचन्द्र सिंह भण्डारी अध्यक्ष ने बताया आज 01 मई, 2022 को गढ़वाल भवन नई दिल्ली के खचाखच भरे हुए भागीरथी सभागार में परिषद की नई कार्यकारिणी का पहली बार शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। परिषद के संस्थापक सदस्य श्रीमान महावीर सिंह केमवाल जी ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सपथ दिलवाई । मुख्य चुनाव अधिकारी श्री महावीर सिंह राणा जी एवं चुनाव अधिकारी श्री शिवसिंह रावत जी ने सभी पदाधिकारियों को फूलों का हार पहनाकर प्रमाण – पत्र भेंट किया। इस शुभअवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी श्री महावीर सिंह राणा जी ने परिषद के इतिहास, कार्यकलापों, कार्यक्षेत्र एवं परम्परा की जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी। निवर्तमान अध्यक्ष भाई आजाद सिंह नेगी जी, महासचिव भाई अजय सिंह बिष्ट जी ने भी कोरोना महामारी के दौरान किए गये रचनात्मक कार्यों की एवं वर्चुवल बैठकों की जानकारी दी। परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री ज्ञानदेव कोठारी जी, श्री लाखीराम डबराल जी, श्री सूरत सिंह रावत जी, श्री धन सिंह नेगी जी, श्री बिशन सिंह राणा जी, श्री नित्यानंद गैरोला जी, श्री परिपूर्णा नन्द गैरोला जी, श्री अमर सिंह राणा जी, श्री महावीर सिंह नेगी जी, श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी जी, मुख्य अतिथि श्री बीर सिंह पँवार जी (चेयरमैन पूर्वी दिल्ली), प्रशिद्ध शिक्षाविद मयूर पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री मनवर सिंह रावत जी, DPMI के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विनोद बछेती जी, भाजपा प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड के श्री हरेंद्र टोलिया जी, श्री शम्भु प्रसाद ग्वाड़ी जी, पहाड़ी फ्रेश के श्री मुरलीधर धौडियाल जी ने अपने साथी रावत जी के साथ सभागार में उपस्थित जनमानस को बुराँस का जूस भी पिलाया । सपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने समस्त सम्मान्नीय सदस्यों को हम आश्वासन देते हैं कि हमारी पूरी टीम आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी । परिषद की नई टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। उम्मीद हैं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य आपसी सहयोग, अनुशासन और भाईचारे से परिषद के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *