चमोली

रेंजर व बन कर्मचारी के सूझ बूझ से बुझाई ग्रामीणों के सहयोग से नंदप्रयाग रेंजर बद्रीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में बुझाया जा रही आग

Report- Kamlesh Purohit

 

वन विभाग नंदप्रयाग रेंज के रेंजर द्वारा डीएफओ के आदेश से तत्काल आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है जंगलों में आग लगी उत्तराखंड में जिससे काफी वन संपदा का नुकसान हो चुका है वही नंदप्रयाग रेंज के रेंजर परमार जी द्वारा व कोहली जी डिप्टी रेंजर उनकी टीम के द्वारा लगातार गर्म ग्रामीण क्षेत्र में आग बुझाई जा रही है वही है ग्रामीण सहयोग से सोनुला कंडारा और में लोगों द्वारा कंडारा के लोगों द्वारा मिलकर के आग बुझाई गई जिसमें रेंजर साहब का मुख्य रोल रहा रेंजर साहब लगातार आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं परमार जी डिप्टी रेंजर साहब नंदप्रयाग रेंज बद्रीनाथ बनपुरवा के कर्मचारी भी लगातार अपनी टीम के साथ गश्त पर हैं पत्रक साहब रमेश जी भी लगातार क्षेत्र में जाकर के आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *