चमोली

चमोली- गुमशुदा नोएडा व्यक्ति आकाश को 12 धण्‍टे मे ढूंढ निकाला।

लोकेन्‍द्र रावत   गोपेश्वर चमोली
तत्काल सूचना पर गुमशुदा व्यक्ति आकाश को ढूंढ निकाला।
एंकर /दिनांक ३/१०/२५ को सांय ,९ बजे लगभग सूचनाएं प्राप्त हुई कि 49 व्यक्तियों का एक दल रूद्रनाथ दर्शन हेतू।दि० १ अक्टूबर को गये थे।वापस आते समय उनमें से एक व्यक्ति आकाश गुप्ता पुत्र श्री अनिल गुप्ता निवासी नोयडा दल के साथ वापस नहीं पहुंचे। सूचना प्राप्त होते ही उप वन संरक्षक केदारनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर श्री तरूण एस आई एफ एस के निर्देशन में श्री प्रदीप कुमार गौड़ वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रैंज के द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति की खोजबीन हेतु।टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा दि० ३/१० /२४ को रात्रि दस बजे से खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया गया।टीम द्वारा मोलि खर्क लीविटी खर्क एवं कल चांद के जंगलों रात भर खोजबीन की गयी तथा दिनांक ४/३०/२४ को काफी

एसडीआर एफ ओर पुलिस विभाग

खोजबीन करने के बाद उक्त व्यक्ति पुंग खर्क के नीचे खायी में गिरा हुआ मिला ।जिसका एसडीआर एफ ओर पुलिस विभाग तथा ग्राम सगर के ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल रेस्क्यु कर सुरक्षित उनकी टिम के सुपुर्द किया गया।उक्त व्यक्ति की स्थिति सही है।किसी भी प्रकार का नुक़सान नहीं हुआ है। गोपेश्वर रैंज की टीम में श्री पृथ्वी सिंह नेगी वन( दरोगा),श्री अनूप कुमार वन दरोगा,श्री सुभाष तिवाड़ी वन आरक्षी,श्री चन्द्र मोहन रावत वन आरक्षी समलित थे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts