इस वर्ष भी विद्यालई राज्य स्तरीय टी टी प्रतियोगिता में जनपद चमोली का दबदबा ।।।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
विद्यालई शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 12 सितंबर से 14 सितंबर तक हल्दुचौड हल्द्वानी नैनीताल मैं आयोजित की गई जिसमें चमोली जिले से तीनों वर्गों अंडर 14,17,19 में बालक व बालिकाऑ ने शानदार प्रदर्शन किया । टीम स्पर्धा में बालिकाओं ने अपने तीनों वर्गों मैं स्वर्ण पदक🥇 पर कब्जा किया । व अंडर 19 बालकों ने रजत पदक जीता । वहीं एकल वर्ग में भी बालिकाओं ने अपने तीनों वर्गों में ही स्वर्ण पदक प्राप्त किया । अंडर 19 वर्ग में जीजीएचएस नैगवाड गोपेश्वर की सानिया ने देहरादून की राजिया को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित किया। अंडर 17 वर्ग में जीजीएचएस नैगवार चमोली की सुहानी ने चमोली की ही प्राची को 3-1से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में जोतिर्मठ चमोली की काव्या ने चमोली की ही प्रिया को 3-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया । वहीं बालक वर्ग में जीआईसी गोपेश्वर के आदित्य सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर नैनीताल को सीधे सेटों 3- 0 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया । आगामी राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु चमोली से कुल 8 खिलाडियों का चयन होने से सम्पूर्ण जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है । प्रतियोगिता में smt लता झींकवान, हेमा नयाल, अंकुर डिमरी ने प्रशिक्षक के रूप में एवम जयदीप झिंकवांन व बी एस ग्वाल ने टीम प्रभारी के रूप में हल्द्वानी नैनिताल में प्रतिभाग किया । राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग हेतु सभी प्रतिभागियों को संपूर्ण जनपद की ओर से शुभकामनाएं।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611