दिल्‍ली एन सी आर

गंगोत्री सामाजिक संस्था ने टेहरी सांसद से क्षेत्र की समस्‍याओ से अवगत कराया।

,आज गंगोत्री सामाजिक संस्था के संस्थापक डबराल जी और अध्यक्ष  गंभीर सिंह नेगी ,धर्मपाल सिंह कुमाई, महावीर सिंह पंवार डी एस रावत , विजेंदर रावत जी अनिल कुमार पंत , राकेश नेगी ,एच आर रावत जी बेरगानी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ टेहरी की सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह  के सामने टेहरी में विद्युत दाह संस्कार और बेरगनी इंटर कॉलेज और प्रताप नगर के नौताड की समस्या को बताया  और शीध्र इस पर संज्ञान लेने को कहा टिहरी  सासद ने आश्‍वासन दिलाया की वह इस पर शीध्र कदम उन्होंने इसका आश्वाशन भी दिया

निकट भविष्य में इसी तरह गंगोत्री सामाजिक संस्था क्षेत्र की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए काम करती रहेगी और जनता दरबार लगा के सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी तय करेगी।

गंगोत्री सामाजिक संस्था निकट भविष्य में उत्तराखंड की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के सामाजिक लोगो से आग्रह करेगी की आपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को संस्था के पटल पे रखे ताकि उन सभी के बारे में विचार करेगी!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts