कोटद्वार-हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक बने सौरभ गोदियाल, एंव मंच के विस्तार पर बैठक की गई
Kotdware 6.5.2022
Report- Nitin Kinthola-Kotdware
आज हिन्दु जागरण मंच की एक महत्वपुर्ण बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय मे सम्पन्न की गई। बैठक हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक श्री सौरभ गोदियाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न की गई। इस बैठक मे हिन्दु जागरण मंच संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओ को दायित्व की भी दिये गये जिसमे कोटद्वार महानगर में वीरांगना वाहिनी की नगर संयोजक रुचि कण्डवाल, नगर सहसंयोजक कांति देवी ,सुनीता नेगी आशना राणा ,सौनाली कोटनाला को दिया गया। युवा वाहिनी के तहत महानगर संयोजक युवा वाहिनी मंयक जुगराण महानगर सहसयोजक युवा वाहिनी प्रशांत चौहान एंव एकेश्वर खण्ड के संयोजक राजेश कुमार राय को बनाया गया। । बैठक मे जिले के मंच के संयोजक श्री रंजन जखमोला डॉ आशुतोष द्विवेद्वी, जिला युवा वाहिनी के संयोजक नितेन्द्र कंथोला ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक मे संगठन की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई तथा इस बात की आवश्यकता व्यक्त की गई कि हिन्दु समाज संचेतन होकर अपनी संस्कृति को बचाये रखे।