उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग  के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र मे प्लास्टिक कूड़े के लिए  शानदार पहल

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
नगरपालिका रुद्रप्रयाग से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक परिवार से प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया जाएगा। प्लास्टिक कूड़े के एवज में सम्बंधित परिवार को मिलेगा प्रोत्साहन।
एन आई सी में आयोजित जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी को नगरपालिका रुद्रप्रयाग के 07 वार्डों के प्रत्येक परिवार से प्लास्टिक कूड़े को अलग से एकत्रित करने हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।  यह योजना  पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र से शुरू की जाएगी जिसमें प्रत्येक परिवार अपने प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करेगा जिसमें प्लास्टिक की शेम्पू, तेल की बोतल व अन्य प्लास्टिक सामग्री होगी।प्लास्टिक की बोतल व अन्य सामग्री को साफ करके एकत्रित किया जाएगा जिससे गंदगी न हो व एकत्रित कूड़े को नगरपालिका द्वारा  लिया जाएगा जिसके एवज मे परिवार को प्रोत्साहन के रूप में पुरुस्कृत किया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिशासी  अधिकारी, नगरपालिका को माइक्रो प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनपद में अवस्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लान से साफ हो रहे पानी की गुणवत्ता की प्रत्येक माह की लैब टेस्टिंग रिपोर्ट को सार्वजिनक करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम वीरेंद्र प्रसाद को दिए। कहा कि जलनिगम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक रिपोर्ट को प्रदर्शित करने हेतु बोर्ड लगाया जाय व उसमे प्रत्येक माह की रिपोर्ट का डेटा प्रदर्शित किया जाय।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *