उखीमठ तहसील की क्यूँजा घाटी मे कनसील गाँव मे रात 3 बजे के आसपास बादल फटने से गधेरे मेड उभान से तबाही ,जन नुकसान नही
ब्रेकिंग बड़ी खबर–रुद्रप्रयाग
रिपोटर- सत्यपाल नेगी

ब्रेकिंग न्यूज– रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ तहसील की क्यूँजा घाटी मे कनसील गाँव मे कल रात 3 बजे के आसपास बादल फटने से गधेरे मेड उभान की वजह से तवाही का आलम,,,हालाकि अभी तक किसी भी प्रकार की जन नुकसान नही होने की खबर है।


गाँव के पूर्व प्रधान से मिली जानकारी के मुताबिक,,खेती- खड़ी फसलो व सार्वजनिक शौचालय/ प्रसूति घर व पानी के धारे इस तवाही मे दब गये,,,,
ग्रामीण दहशद मे है कही मकानों के नजदीक भी मलवा आया है,,,ओर कटान की सम्भावनाये बनी है।