पौडी

कल्जीखाल बाजार में सरीयों से भरा ट्रक पलटा बड़ी दुर्घटना होने से बची

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल

आज शाम कल्जीखाल बाजार के बीचों बीच एक सरीयों से भरा ट्रक नंबर UK07 C B8106 जब बाजार से गुजर रहा था तो बाजार की चढाई में वह अनियंत्रित होकर पीछे आने लगा और बीच सड़क पर पलट गया
ड्राइवर के अनुसार ट्रक के ब्रेक नहीं लगे और वह ट्रक को नाली की ओर ले गया जिससे वह पलट गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर की सुझबुझ से बाजार में एक बड़ी दुर्घटना टल गई अगर ड्राइवर गाड़ी को नाली में न डालता और वह पलटता नहीं तो वह सीधे नीचे मुख्य बाजार में आता और कई दुकानों का और लोगों का भी नुकसान हो सकता था
बाजार में ट्रक पलटते ही अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई
व्यापार संघ अध्यक्ष अजय पटवाल नें कहा कि बाजार में एक बड़ी दुर्घटना टल गई
बांघाट पुल काफी दिनों से बंद होने के कारण सभी भारी वाहन कल्जीखाल बाजार से होकर गुजर रहे हैं और बाजार में संकरी सड़क और चढाई होने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है
कल्जीखाल बाजार के कई लोगों का कहना है कि बाजार की इस चढाई को खत्म करने या बाई पास की बात कई बार सरकार से रख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी रास्ता नहीं निकला आज तो एक बड़ी दुर्घटना टल गई लेकिन भविष्य में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है

 

……………………………………………….

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *