केदार नाथ जल प्रलय आपदा की वर्षी, पर मृत्य आत्माओ व लापता लोगों को नमन, श्रद्धान्जली
रिपोर्ट–रुद्रप्रयाग सत्यपाल नेगी
केदारनाथ जल प्रलय आपदा के 7 साल से बीत गये,,लेकिन वो भयावनी रात,16 जून शायद कभी कोई भूल पायेगा ,,,, जिसने केदारधाम से लेकर ओर ऋषिकेश तक जो तवाही मचाई थी उसे देख व सुनकर आज भी लोग रो उठाते है,,,
आपको बता दे कि ठीक 7 साल पहले,,16-17 जून 2013 को उत्तराखण्ड के केदार नाथ धाम मे आये भीषण जल प्रलय के कारण,,, हजारो लोगों की अकाल मौत के मुह मे जाना,,व सैकड़ो लोग लापता,,,साथ ही हजारो लोगों के घर- व्यवसाय सब देखते ही देखते जल प्रलय की आपदा मे समा गये थे,,,जिससे उत्तराखण्ड ही नही पूरे देश मे अफरा-तफरी मच गई थी ,
आज केदार नाथ आपदा को 7 साल पूरे हो चुके है,,मगर इन 7 सालो मे जिसने भी इस मंजर को देखा,,वह कभी भूल नही सकता,,, केदारनाथ से लेकर श्रीनगर के बीच जो तवाही मची व जख्म हर साल याद आते है,,, लोग रोने लगते है,,,, मगर होनी को कोई टाल नही सकते,क्योकि ये दैवीय जल प्रलय था,, यूँ कहे पर्यावरण की मार भी।
आज भी कहीँ गाँव विस्थापन के लिए दर- दर भटक रहे है मगर उनकी सुध कोई नही ले रहा,,, अभी भी कुछ गाँव मजबूरी मे यही रह कर जीवन को कोश रहे है,,,जबकि राज्य सरकार ने शीघ्र ऐसे पीड़ित गाँवो को दूसरी जगह विस्थापन की आश दिलाई थी,,मगर 7 साल गुजर गये ,अब कोई इनकी सुध नही ले रहा।
केदार नाथ आपदा मे मृतक आत्माओ को हम भी श्रदांजलि देते हुए,उनकी आत्माओ की शांति की प्रार्थना करते है,,,,
https://youtu.be/HTfQAis3Gjkhttps://youtu.be/HTfQAis3Gjk