रुद्रप्रयाग

#लॉकडाउन_के_दौरान_अंग्रेजी_शराब_के_साथ_एक #अभियुक्त_गिरफ्तार

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 17 मई तक राज्य को लॉकडाउन किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर रोकथाम करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक #7_मई_2020 को वरिष्ठ उ.नि.श्री विजेंद्र सिंह कुमाई मय पुलिस कर्मगणों द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत लॉक डाउन ड्यूटी के दौरान एक अभियुक्त को #04_बोतल_8_pm_स्पेशल_इंडियन_
#ग्रीन_व्हिस्की_व_44_पव्वे_रॉयल_स्टैग_प्रीमियम_
#व्हिस्की_अवैध_अंग्रेजी_शराब के साथ रोहन मोटर्स गुलाब राय मैदान, रुद्रप्रयाग के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग में मु.अ.सं.9/2020 #धारा_60_(1) #आबकारी_अधिनियम पंजीकृत किया गया।

#अभियुक्त_का_नाम
कार्तिक राणा पुत्र रघुवीर सिंह राणा निवासी ग्राम आमडाला पो.कमेड़ा,तहसील व जिला रुद्रप्रयाग

#पुलिस_टीम
(1) ssi श्री विजेंद्र सिंह कुमाई
(2) 31 ए.पी अभिषेक चौहान

#Media_cell
#Police_office
#Rudraprayag

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *