उत्तराखण्ड कैविनेट ने लिए कही अहम फैसले, शराब व पेट्रोल-डीजल होंगे मंहगे
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
देहरादून — उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक मे लिए गये फैसले——
राज्य से बाहर फसे 1लाख 71 हजार लोगों ने किये आवेदन,,,, जो लोग अपनी गाड़ी से आना चाहते है उन्हें मंजूरी।
शराब पर लगेगा,हेल्थ केयर टैक्स– 200 रु तक महँगी होगी शराब ।
पेट्रोल पर ₹२ डीजल पर₹1 की बढोतरी,,
केंद्र की नई गाईड लाइन आने के बाद मिल सकती है राज्य मे कही छूटे,,
हालाकि आम जरूरत की चीजो,,राशन आदि को लेकर कोई राहत जनता को नही दी गई,,,,,
राज्वस्व को बढाने के लिए जरूर शराबियो की जेबो पर हाथ डाल दी सरकार ने,,,
आम लोगों का भी यही कहना है कि शराब के दाम जितना भी बढाये सरकार उसका स्वागत है।