ब्रेकिंग न्युज-बद्रीनाथ व केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि मे किया गया परिवर्तन
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बड़ी खबर सामने आई है,,आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया गया फैसला,,, कोरोना के संक्रमण के चलते, “बद्रीनाथ के कपाट अब 15 मई प्रातः 4.30 पर खुलेगे।”

“तो केदारनाथ के कपाट-14 मई को खुलेगे,,,”

जैसा कि अभी तक पूर्व तिथि केदारनाथ के 29 अप्रैल। व बद्रीनाथ के 30 अप्रैल को खुलने जा रहे थे,,,,,मगर कोरोना महामारी की गम्भीरता के चलते अब नई तिथियों का ऐलान राज दरवार की सहमति से लिया गया है।