रा उ प्रा विद्यालय कोटी- मदोला रुद्रप्रयाग की जर्जर छत को लेकर बैठक
रुद्रप्रयाग—रा उ प्रा विद्यालय कोटी- मदोला की जर्जर छत को लेकर बैठ
रुद्रप्रयाग—रा उ प्रा विद्यालय कोटी- मदोला की जर्जर छत को लेकर बैठ ,
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जूनियर स्कूल कोटी- मदोला की जर्जर बनी छत को लेकर आज फिर अभिभावक संघ व अध्यापको की एक बैठक हुई,,जिसमे निर्णय लिया गया कि शीघ्र एक शिष्ट मण्डल जिलाधिकारी महोदय। व जिला शिक्षा अधिकारी व स्थानीय विधायक जी से मिलेगा ,, ओर यथा शीघ्र विद्यालय के जर्जर छत का पुनर्निमाण की मांग रखेगे,,, सभी सदस्यो ने एक स्वर मे सहमति देते हुए कहा कि मई- जून तक इसे बनाया जाये ताकि आगामी शिक्षण सत्र व बरसात मे कोई खतरा ना रहे छात्र-छात्राओं को ।


प्रधानाध्यापिका मनोरमा राणा जी की अध्यक्षता मे यह बैठक हुई,, प्रधानाध्यापिका ने कहा कि हमे बहुत चिंता है कि बच्चो के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो कभी भी, इसलिए जरूरी है हर परेंट्स को भी सजग/जागरूक होकर विद्यालय के लिए पहल करनी होगी,,छत की खराब स्थिति के चलते बच्चो की पढाई पर कोई असर ना पड़े ।
शिष्ट मण्डल ग्राम प्रधान रोशनी देवी व जेष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी,, smc अध्यक्ष के नेतृत्व मे जायेगा ।