आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफांरमिस्ट उत्तराखण्ड रीठा में 1000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया
आज हरेला पर्व के शुभ अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफांरमिस्ट उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी , सरपंच रीठा गोविन्द राम, महेश सिंह ग्राम प्रधान मनाखेत द्वारा ग्राम रीठा में 1000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया , पर्यावरण हित में, चारा पत्ती समेत संतरा ,माल्टा,नींबू, रिंगाल, बांस,क्वैराल,सहतूत,भीमल, देवदार, आदि के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है, जो पूरे जिले में सर्वाधिक वृक्षारोपण करने वाला पहला गांव बन गया है, गोपाल वनवासी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है, कि ग्राम रीठा वासीयों ने हरेला पर्व को सर्वाधिक वृक्षारोपण कर विशेष बना दिया है, तथा पर्यावरण हित में इतिहास रच दिया है, वृक्षारोपण कार्यक्रम में #गोपाल वनवासी, गोविन्द राम, महेश सिंह ,मुन्नी, आरती, पार्वती देवी, नरेन्दर, अजय, सुरेश कुमार, हेम चन्द्र ,आदि लोग मौजूद रहे, रीठा वृक्षारोपण को ऐतिहासिक बनाने में, श्रीमती ममता आर्या प्रभारी कृषि अधिकारी गरुड़ का भी विशेष योगदान रहा है,