EDMC स्थाई समिति के अध्यक्ष बनने पर वीर सिंह पवार को गढवाल हितैषिणी सभा द्वारा बधाई दी गई!
आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की सबसे महत्वपूर्ण समिति-स्थायी समिति के अध्यक्ष (Chairman-Standing Committee) के पद पर अपने उत्तराखंड मूल के दिलशाद गार्डन वार्ड के लोकप्रिय निगम पार्षद व हर दिल अजीज भाई वीर सिंह पंवार बने। इसके लिए मैं अपने अजीज मित्र व गढ़वाल हितैषिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य व सलाहकार आदरणीय श्री वीर सिंह पंवार जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज ईडीएमसी में पीठासीन अधिकारी ने जब पंवार जी के निर्वाचन की घोषणा की तब ईडीएमसी के मुख्यालय में मैं अपने गढवाल हितैषिणी सभा के साथियों व समाज के अन्य प्रबुद्धजनों श्री अर्जुन सिंह राणा जी, श्री जगत सिंह असवाल जी, श्री गजेन्द्र असवाल जी, श्री राजेश डंडरियाल जी, श्री श्याम लाल जी, श्री राकेश बुडाकोटी जी, श्री आदित्यराम कोटनाला जी, अलकनंदा के पत्रकार भाई विनोद ढौंडियाल जी, श्री उदयराम ममगांई राठी जी, श्री उत्तराखंड भ्रातृ मंडल दिलशाद गार्डन के अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह धनोला जी, श्री राधाकृष्ण उनियाल जी, पत्रकार हरीश रावत जी , महेश शर्मा जी श्री भास्कर सुयाल जी सहित अनेक साथियों के साथ उपस्थित रहा। सरल स्वभाव के मृदुभाषी श्री वीर सिंह पंवार जी आम आदमियों के खास आदमी हैं। जनता के हर दुःख-सुख के साथी हैं। जब भी जिसने पंवार जी को याद किया, एकदम उपस्थित हो जाते हैं जी भाईसाहब के साथ। उनके दैनिक जीवनचर्या व व्यक्तित्व में निगम पार्षद बने से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा, श्री पंवार जी का स्वभाव आज भी वैसे ही है जैसा की निगम पार्षद बनने से पूर्व था, आज पूरा ईडीएमसी मुख्यालय उत्तराखंडीमय हो रखा था, ढोल,नगाड़े , बैंड बाजे व पहाड़ी ढोल-दम्मो व मुश्कबीन की गूंज से पूरा मुख्यालय गूंज रहा था। कोविडकाल की परवाह न करते हुए पूरा सभागार खचा-खच भरा हुआ था। एक बार मैं पुनः हर दिल अजीज श्री वीर सिंह पंवार जी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं देता हूं। -पवन कुमार मैठाणी-महासचिव-गढवाल हितैषिणी सभा, गढवाल भवन,नई दिल्ली।