प्रो0 रमाकान्त पाण्डेय बने उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
उत्तराखण्ड के मा 0 राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह कुलाधिपति द्वारा 14 जनवरी 2026 को आदेश पत्र केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के प्रो रमाकान्त पाण्डेय को उत्तराखण्ड संस्कृत विवि0 के सातवां(7) कुलपति बनाया गया
प्रो रमाकान्त जी भारत में संस्कृत के काफी अच्छे विद्वानों माने जाते उत्तराखण्ड संस्कृत वि0 के कुलपति नियुक्त होने पर पांडेय महोदय द्वारा संवाददाता कमलेश पुरोहित से खास वार्ता में बताया कि मेरा उत्तराखण्ड देव भूमि से कभी लगाव है मेरी डिलीट की उपाधि भी उत्तराखण्ड के संस्कृत व धार्मिक मंथन पर आधारित है मुझ पर माँ गंगा कि कृपा बनी जो देव भूमि मे सेवा का मोका मिला है
आगामी दिनों में संस्कृत वि0 हरिद्वार में पद ग्रहण करने के पश्चात संस्कृत के विकाश और संस्कृत शिक्षा को रोजगार परक बनने का प्रयास रहेगा और परंपरागत विषयों को (N.E.P 2020)के माध्यम से कार्य करने का प्रयास रहेगा उत्तराखण्ड के सभी संस्कृत विद्वानों सम्मान करना मुख्य उद्देश्य रहेगा वहीं जब से प्रो रामकांत पांडे जी संस्कृत विवि के कुलपति नियुक्त किया वहा छात्रों में खुशी की लहर बनी है संस्कृत प्रेमी कपिल शर्मा और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर खेमरिया ने बताया मा0 कुलपति जी स्वागत बड़े धूमधाम से किया जाएगा योग के छात्र रहे आशीष सेमवाल का कहना है कि पाण्डेय महोदय जी कुलपति नियुक्त होने पर विवि के अध्यापकों में खुशी का माहौल है आशीष सेमवाल दार्शनिक वक्ता होने साथ इसी विव से योग (M .फिल ) की डिग्री प्राप्त की योग और के चर्चित विद्वान है!
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्हाटअप द्वारा भेजे
- youtube- https://www.youtube.com/@VOICEOFMOUNTAINS
- पेज https://www.facebook.com/VOICEOFMOUNTAINSNews
- whatsup https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1
- Email –jagjigyasu@gmail.com 8851979611





