पौडी

पौडी-रा.इ.का.कल्जीखाल भारतीय भाषा समर कैंप का उद्घाटन समारोह।

आज का.श.धर्म सिंह रा.इ.का.कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल में 7 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का उद्घाटन किया गया!  कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य एवं विधालय के संरक्षक श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल एवं S. M. C. अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह पटवाल द्वारा किया गया।
इसमें बच्चों को योगा, जुम्बा, खेल, डांस, कला एवं कहानी आदि की एक्टिविटी करवाइ एवं सिखाई गई। आज की मेंटर श्रीमती आरती बहुगुणा द्वारा बच्चों को संस्कृत की बारीकीयों से अवगत कराया गया एवं शुरुआत संस्कृत वर्णमाला से करी।
व्यायाम शिक्षक अरुण भारती द्वारा बच्चों को योगा एवं जुम्बा कराया गया जिसमें बच्चों नें विशेष रुचि दिखाई। मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल नें बच्चों से अपनी जिंदगी के अनुभव साझा किए उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा इसी विधालय से शुरू हुई थी और नौकरी लगने पर पहली पोस्टिंग भी इसी विधालय में हुई। उन्होंने अपना सारा अनुभव बच्चों के साथ साझा किया।


S. M. C. अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह पटवाल नें बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और बच्चों से कहा कि वो प्रत्येक दिन यहां पहुँच कर ज्ञान अर्जित करें। एवं संस्कृत भाषा के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करें।
प्रधानाचार्य श्रीमती किरण बाला नें बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
बच्चों को एक पेपर में अपनी पसंद का चित्र बनाने को दिया गया और फिर मेंटर नें उन चित्रों का संस्कृत में नाम बताया गया।
कला अध्यापक श्री आशीष नेगी नें बच्चों को एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक कहानी सुनाई जिसको सुनकर बच्चे बहुत उत्साहित एवं खुश नजर आए।
आज के कार्यक्रम के प्रभारी आरजू नेगी नें बच्चों का उत्साह बढाया।
इस कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह सा दिखा।
इस उदघाटन समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल, विक्रम सिंह पटवाल, श्रीमती किरण बाला, श्रीमती रीना चौहान, श्रीमती आरजू नेगी, श्रीमती शीखा नेगी, श्री गजपति जी, श्री आशीष नेगी, श्री अजय भारती,श्री विकास कुमार और मेंटर श्रीमती आरती बहुगुणा उपस्थित रहे।
सभी शिक्षकों नें अपना पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम संचालन बहुप्रतीक्षित कला के धनी श्री आशीष नेगी द्वारा किया गया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts