पौडी

कोटद्वार- भूतपूर्व प्राचार्या श्रीमती डाॅ. संध्या नेगी के निधन पर काॅलेज में शोक सभा आयोजित।

मालिनी वैली काॅलेज ऑफ़ एजूकेशन, मोटाढाक, कोटद्वार की भूतपूर्व प्राचार्या श्रीमती डाॅ. संध्या नेगी के निधन पर काॅलेज में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एक दशक से अधिक समय तक कॉलेज की प्रथम प्राचार्या की भूमिका में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। डाॅ. संध्या नेगी इससे पूर्व डिग्री कॉलेज, थैलीसैंण की प्राचार्या एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष भी रहीं थीं। अपने निजी जीवन में भी कई बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश की ओर कई बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन किया। शोक सभा में चेयरमैन योगम्बर सिंह, प्राचार्या डॉ संगीता नेगी, समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts