पौडी

जिला संघर्ष समिति जसवंतगढ़ जिला समिति की यात्रा धुमाकोट मे समाप्‍त

रिपोर्ट महिपाल रावत

दिनांक 12 फरवरी से 17 फरवरी 2025 जिला संघर्ष समिति जसवंतगढ़ जिला  समिति जिन्होंने यात्रा करी और यात्रा का अंतिम पड़ाव लगभग अंतिम दिन जहां संघर्षसमिति के कर्मठ सदस्यों ने एक छोटी सी गोष्ठी का आयोजन धुमाकोट बाजार में किया था और उसके बाद सभी समिति के कर्मचारियों और सदस्यों ने उप जिलाधिकारी धुमाकोट के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड सरकार को पृथक जिला बनाने के लिए अपना ज्ञापन सोपा इसके लिए संयोजक श्री आर पी ध्यानी जी अध्यक्ष कर्नल राज दर्शन सिंह रावत जी और वशिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी जी कैप्टन जी एस नेगी उपाध्यक्ष आलम सिंह नेगी जी मनीष सुन्दरियां जी जंगबहादूर नेगी जी पूर्व सैनिक भजन सिंह रावत जी जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह रावत जी सचिव श्री महेंद्र कंडारी जी गोविंद सिंह बिष्ट सुमित ध्यानी शिव सिंह रावत शिशुपाल सिंह रावत योगेशवर प्रसाद ध्यानी गिरिश चन्द देवरानी मुकुंद सिंह बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास रावत एवं समिति के सभी अन्य कर्मठ सदस्य मौजूद रहे!

पौडी जिला सबसे बडा जिला है और यहां पर विकास कछुए की चाल से चल रहा है पलायन का आंकडा तो पता नही नही गांव मे बंजर खेती नेताओ को आईना दिखा रही पर नितियां केवल तराई क्षैत्र तक ही रह जाती है इसलिए छोटे जिले होने जरुरी है और यह मांग उचित भी है।  सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर एक होना चाहिए हमारे गांव ही हमारी पहचान और हमारी संस्‍कृृतिरीति रिवाज गांव से है। यदि गांव ही खाली हो रहे है तो पहाडी राज्‍य का क्‍या मायना नेता शहरो मे मस्‍त है गांव मे रहे तो पता चले की जिलो की जरुरत क्‍यों है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts