देश

बिजेंद्र सिंह रावत “दगड़या” के हिंदी कविता संग्रह”कुछ तो कहना होगा” का लोकार्पण पटियाला में संपन्न हुआ।

हिलांस कला मंच (पटियाला) दिनांक 16 फरवरी 2025 को हिलांस सांस्कृतिक कला मंच पटियाला ने प्रभात परवाना हाल में एक साहित्य सगोंष्टी का आयोजन किया “एक कोना किताबों का” । इस आयोजन में बिजेंद्र सिंह रावत “दगड़या” जी के नवीनतम कविता संग्रह का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री भारत भूषण जुयाल जी (यमुनानगर )के द्वारा श्री माया राम देवली( जींद) और श्री हीरो सिंह रावत जी(हिसार) के सानिध्य में किया गया। पुस्तक में भूमिका प्रसिद्ध साहित्यकार श्री महावीर रवाल्टा जी (उत्तरकाशी) ने लिखी थी। श्री लक्ष्मण सिंह रावत और डी एन भारती जी भी जींद से पधारे हुए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन और अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर किया गया। मंच संचालक जगदीश भारद्वाज जी ने सभी अतिथियों का परिचय भी पढ़ कर सुनाया ; पुस्तक प्रस्तवाना प्रमोद रावत ने पढ़ी।
मुख्य अतिथि जुयाल जी , देवली जी , हीरो सिंह रावत जी, हरी सिंह भंडारी जी ने किताब का लोकार्पण किया और लेखक को शुभकामनाएं दी लेखक ने बताया कि इस पुस्तक की प्रेरणा, लेखन प्रक्रिया और विषयवस्तु क्या है।लेखक ने अपनी पुस्तक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पुस्तक लेखन के दौरान आई चुनौतियों और प्रेरणास्रोतों के बारे में साझा किया। लेखक ने अपनी कुछ मुख्य कविताओं का पाठ भी किया। हाल के अंदर लेखक की पूर्व में लिखी गई किताबो को भी रखा गया , ताकि श्रोतागण उन किताबों को खरीद सके।
मुख्य अतिथियोंने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज, साहित्य और ज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी लेखक की मेहनत और लेखन शैली की प्रशंसा की ।


वक्ताओं ने ” एक कोना किताबों का” पर बोलते हुए कहा की हर घर में एक कोना ऐसा अवश्य होना चाहिए जहां पर किताबें रखी जाए। अगर किताबें होगी तो तभी पढ़ी जाएगी और तभी ही शब्दों के भंडार से परिचय होगा। लेखक ने भी कहा कि ” जिस घर में किताबों का वास होता हैं वहां पर मां सरस्वती का निवास होता हैं” । सभी वक्ताओं और आयोजको ने विश्वास दिलाया कि इस मुहिम को अवश्य आगे ले जाया जाएगा। साहित्यकार तेजिंदर फुलारा ने भी साहित्य प्रचार के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का होना नितांत आवश्यक बताया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भरत भूषण जुयाल , विशिष्ट अतिथि माया राम देवली , हीरो सिंह रावत, स्थानीय सभाओं के पदाधिकारीगण श्री गुरमीत सिंह नेगी, श्री उपनयन पंवार, श्री वीरेंद्र सिंह पटवाल,श्री तेजिंदर फुलारा, श्री शूरबीर सिंह पंवार, श्री मति सरोज बिष्ट,श्री विशेश्वर प्रसाद शर्मा, श्री रमेश भंडारी , आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पटियाला की सभी स्थानीय सभाएं और महिला कीर्तन मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे। सभागार में मंच के संस्थापक धीरज सिंह रावत, गरीब सिंह रावत, कैलाश भट्ट, दिनेश चौंहन,भंडारी जी के साथ साथ स्थानीय सभाओं से जोत सिंह भंडारी, तड़ियाल जी, शूरवीर सिंह रावत, बिक्रम सिंह पुंडीर, मुलायम सिंह राणा जी उपसिथत थे। कविता मेहरा, शीतल तड़ियाल, स्वेता तिवारी,विनीता चौहान, नंदी शाही, निशा भट्ट और पूजा रावत आदि महिला शक्ति भी उपस्थित थे । युवा कार्यकर्ता प्रदीप कठैत और पूजा रावत किताबो की स्टाल पर थे और लेखक की लगभग 120 किताबे लोगो ने खरीदी।
कार्यक्रम के अंत में मंच अध्यक्ष श्री हरि सिंह भंडारी जी ने सभी उपस्थित अतिथियों, दर्शकों का धन्यवाद किया। इसके बाद पुस्तक की प्रतियों का वितरण और हस्ताक्षर सत्र आयोजित किया
कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम सफल रहा और पुस्तक को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इससे लेखक को और अधिक प्रेरणा मिली और पाठकों में पुस्तक को लेकर उत्साह देखा गया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts