पौडी

नैनीडांडा- राजकीय शिक्षक संघ नैनीडांडा की द्विवार्षिक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ

रिपोर्ट  महिपाल रावत धुमाकोट

राजकीय शिक्षक संघ नैनीडांडा की द्विवार्षिक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ आज ब्लॉक सभागार नैनीडांडा में शिक्षाविद श्री जंग बहादुर सिंह नेगी जी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य की अध्यक्षता एवं ब्लॉक प्रमुख श्री प्रशांत कुमार जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में गोष्ठी का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार जी, विशिष्ट अतिथि श्री ललित पटवाल जी, श्रीमती रेखा रावत जी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नैनीडांडा क्षेत्र में शिक्षा के लिए हो रहे नित नवाचारों व शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों तथा शैक्षिक चुनौतियों के संदर्भ और उनके समाधान पर वक्ताओं श्रीमती संगीता ध्यानी, बी डी जोशी, अफसर हुसैन, हितेंद्र देवलाल, डॉ देवेंद्र पोखरियाल, बछवाण

जी,सत्यप्रकाश काला, श्रीमती इंदु पटवाल आदि ने अपने अपने विचार रखे । पूर्व जिला मंत्री श्री मनमोहन चौहान जी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पर समाधान का आश्वासन दिया, वर्तमान जिला मंत्री श्री विजेंद्र बिष्ट जी द्वारा शिक्षकों की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने की बात की ।गोष्ठी में इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड तथा उत्तराखंड बोर्ड में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें तितिक्षा ध्यानी व ध्रुव रावत (अटल उत्कृष्ट खिरैरीखाल) माधवी रावत (कोचियार) दीप्ति(अदालीखाल) शामिल हैं।मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार जी ने शिक्षा के क्षेत्र में नैनीडांडा क्षेत्र के शिक्षकों के कार्यों को सराहा और बच्चों के लगातार शैक्षिक उन्नयन को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही भरोसा दिलाया कि शिक्षकों के साथ जो भी समस्याएं हमारे स्तर से हल होनी होगी उनमें हम तन मन से पूरा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जंग बहादुर सिंह नेगी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव और अध्यापकों का उसके अनुसार ढलने की तारीफ की।


द्वितीय सत्र में राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नैनीडांडा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।निर्वाचन अधिकारी प्रतिनिधि श्री सूरज कुमार जी, श्री संदीप रावत जी, श्री विजेंद्र बिष्ट जी, श्री मनमोहन चौहान जी की देखरेख में संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन हुए और इस पद पर प्रत्यक्ष मतदान हुआ और श्री सुखदेव सिंह रावत जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री संजय रावत जी से भारी मतों से विजयी प्राप्त की। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्री सुखदेव सिंह रावत जी को चुना गया।मंत्री पद पर श्री मनमोहन सिंह रावत जी, उपाध्यक्ष पुरुष के लिए श्री अशोक सिंह नेगी जी और उपाध्यक्ष महिला के लिए श्रीमती संगीता ध्यानी जी संयुक्त मंत्री पुरुष के लिए श्री सत्य प्रकाश जी और संयुक्त मंत्री महिला के लिए श्रीमती गीता कनवाल जी और आय व्यय निरीक्षक के लिए श्री दीपक चौहान जी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस कार्यक्रम में विकासखंड के 18 विद्यालयों के 130 से अधिक अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया और प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों ने अपने अपने विचार मंच पर साझा किए। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेश सोराडी जी ने किया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts