कल्जीखाल- अभिभावक परामर्श युवा वातावरण निर्माण शिविर” आयोजन।

रिपोर्ट विक्रम पटवाल कल्जीखाल
समग्र समावेशित शिक्षा के अंतर्गत “अभिभावक परामर्श युवा वातावरण निर्माण शिविर” विकासखंड कलजीखाल,पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर के. बी. श्रीवास्तव, डॉ. सुमित बिजल्वाण, डॉ.नीति शर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तथा विकासखंड के समस्त इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य से आह्वान किया गया कि इंटरमीडिएट में सफल छात्र-छात्राओं को बी. ए. प्रथम वर्ष शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करें । साथ ही इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई।
प्राचार्य प्रोफेसर के. बी.श्रीवास्तव ने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथोल टिहरी गढ़वाल से संबद्ध महाविद्यालय कल्जीखाल में प्रवेश NEP 2020 के दृष्टिगत शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में बी.ए.प्रथम वर्ष में कला संकाय के हिंदी,अंग्रेजी,राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं इतिहास विषयों में प्रवेश संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में एन.एस.एस, रोवर्स ,क्रीडा, रेड क्रॉस,करियर काउंसलिंग, पुस्तकालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय,उद्यमिता एवं मेधावी छात्रों हेतु छात्रवृत्ति की सुविधाओं से अवगत कराया गया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने