पौडी

रिखणीखाल-नावेतल्ली के भूमिधारक अपूर्ण सड़क अधिग्रहण के भूमि मुआवजे को तरस रहे।

रिपोर्ट  प्रभुपाल सिंह रावत

विदित हो कि लैंसडौन विधान सभा के क्षेत्रांतर्गत ग्राम नावेतल्ली के लिए द्वारी-भौन सड़क मार्ग से 2.6 किलोमीटर सम्पर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास दिनांक 25 दिसम्बर, 2021 को किया गया था। जिसमें प्रथम चरण का निर्माण कार्य जून 2022 में हो चुका था। 4 साल का वक्त हो रहा है,उसके बाद भी सड़क का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य अधर में लटका है,और न अभी तक भूमिधारकों अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिल पाया।लोग अब असमंजस की स्थिति में हैं कि ये क्या हो गया,न सड़क का कार्य पूरा हुआ न गरीब व असहाय लोगों को भूमि का मुआवजा मिला।जब कि 75% सड़क भूमिधारकों के उपजाऊ खेत से काटी गयी है।

लोगों का कहना है कि कब तक सड़क का द्वितीय चरण का कार्य पूरा होगा व भूमिधारक को मुआवजा मिलने में कितना समय और लगेगा?

भूमिधारकों में औतार सिंह रावत, बलवंत सिंह, बालम सिंह गुसांई, दान सिंह, श्याम सिंह, सतपाल सिंह, थान सिंह, भूपाल सिंह, बीरेन्द्र सिंह, नन्दन सिंह आदि कयी लोगों की भूमि अधिग्रहण हुई है,क्यों इसमें इतना विलम्ब व समय लग रहा है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts