स्वर्गीय श्री हेमवती नंदन बहुगुणा की १०४वीं जयन्ती पर आधारशिला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ सेमिनार
स्वर्गीय श्री हेमवती नंदन बहुगुणा की १०४वीं जयन्ती पर आधारशिला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ सेमिनार…..
कोटद्वार ।नगर निगम के प्रेक्षागृह में ” स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के रूप में हेमवती नंदन बहुगुणा का योगदान ” विषय पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी में आज स्थानीय प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि एक सौ चार वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लेफ्टिनेंट मुरलीधर सिंह रावत , विशिष्ट अतिथि मण्डी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला,अति विशिष्ट अतिथि बिनीता ध्यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रिखणीखाल , मुख्य वक्ता डॉ. नन्द किशोर ढौंडियाल तथा अताथि वक्ता डॉ.किशोर चौहान सीओ सिटी वैभव सैनी द्वारा अपने अपने सम्बोधन में बहुगुणा जी के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।साथ ही उनके द्वारा अपने पाल्यों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा,नशा से बचाव, साइबर क्राइम से होने वाले नुक़सान , बहुगुणा जी की नीतियों, सादगी, उदात्त भावनाओं पर व्याख्यान आख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा बहुगुणा जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आधारशिला संस्थान के सचिव महेंद्र जदली द्वारा संस्था द्वारा सम्पादित होने वाली क्रियाकलापों व सामाजिक सरोकारों को प्रतिबद्धता समेत २००५ से अब तक की विस्तृत जानकारी दी गई तथा भाविष्यिक मार्गदर्शन की अपील की। डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन दर्शन व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर संस्था की ओर से बारह स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व आश्रितों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिनमें मुरलीधर रावत, मदनमोहन जोशी, डॉ सत्य प्रसाद बडोला, यशवन्त रावत,रोशन सिंह रावत, शैलेश जोशी, हरीश नौटियाल, गणेश थपलियाल,सरला जोशी,सीमा थपलियाल, पूनम घिल्डियाल व रजनी भट्ट सम्मानित किये गये। आधारशिला संस्थान के अध्यक्ष नरेश घिल्डियाल ने सभी अतिथि गणों का आभार अभिव्यक्त किया तथा बहुगुणा जी के सात्विक देशभक्ति, सांगठनिक एकरूपता की भावना को आत्मसात करने का आग्रह किया और संस्था से लाभ लेने व जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव थपलियाल द्वारा किया गया। इस मौके पर सतीश देवरानी, श्रीमती मीनाक्षी थपलियाल, संजय खंतवाल, हरि पुंडीर,प्रभात सेमवाल,डॉ सुरेखा घिल्डियाल, प्रकाश चंद्र भारद्वाज, देश बंधु सुन्द्रियाल,कालिका प्रसाद नैथानी,सहित कोटद्वार एवं सेवित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।