पुरसाडी-वन अग्नि प्रबंधन एवं प्रवर्तन हेतु महत्वपूर्ण बैठक की गई ।

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
आज दिनांक 10/02/2025 को जेलर कारागार पुरसाडी चमोली महोदय श्री त्रिलोक चंद्र आर्य, डिप्टी जेलर महोदय श्री हिमांशु जोशी , वन क्षेत्र अधिकारी नंदप्रयाग रेंज , क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण बिष्ट, श्री कैलाश खंडूरी ज़िला अध्यक्ष वन पंचायत संगठन, श्री सतेंद्र बिष्ट वन पंचायत सरपंच , डिप्टी रेंजर श्री चंद्र शेखर नाथ और वन आरक्षियों द्वारा वन विभाग एवम् ज़िला कारागार पुरसाडी प्रबन्धन के मध्य वन अग्नि प्रबंधन एवं प्रवर्तन हेतु महत्वपूर्ण बैठक की गई । इस अवसर पर श्री खंडूरी जी द्वारा बताया गया कि वनाग्नि जैसे गंभीर अपराध को रोकने के लिए एवम् अराजक तत्वो पर कठोरतम कार्यवाही वन पंचायतों द्वारा भी की जाएगी तथा इस हेतु आज ज़िला कारागार प्रबंधन के साथ संयुक्त रणनीति बनायी गई है ।इस अवसर पर श्री खंडूरी जी द्वारा बताया गया कि वनाग्नि जैसे गंभीर अपराध को रोकने के लिए एवम् अराजक तत्वो पर कठोरतम कार्यवाही वन पंचायतों द्वारा की जाएगी तथा इस हेतु आज ज़िला कारागार प्रबंधन के साथ संयुक्त रणनीति बनायी गई है ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने