हरिद्वार- इतिहास विषय के होनहारों ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
बहादराबाद- उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के इतिहास विषय के विद्यार्थियों राजन कुमार और अर्पित सैनी का चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित जून,2024 की परीक्षा में जूनियर रिसर्च फैलोशिप(जे०आर०एफ०) पर हुआ है । ध्यातव्य है कि राजन कुमार ने विश्वविद्यालय से एम०ए० इतिहास विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ।राजन ने इससे पूर्व 4 बार नेट परीक्षा पास की है। वर्तमान में वह भारतीय रेलवे में कार्यरत है ।मुज़फ़्फ़राबाद, सहारनपुर निवासी अर्पित सैनी ने इतिहास विषय में सत्र 2023-24 सत्र में विश्वविद्यालय से एम० ए० की परीक्षा 71.10 % के साथ उत्तीर्ण की है ।इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर दिनेशचन्द्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अजय परमार ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- आप अपने क्षेत्र की खबरो को प्रैस विज्ञप्ति के साथ भेज सकते है।