उत्तराखंड संस्कृत विवि कुलपति के खिलाफ फिर उठी इस्तीफे देने की मांग

रिपोर्ट कपिल शर्मा जौनसारी
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति फिर विवादों में घिर गए है हाल ही में उत्तराखंडसंस्कृत विवि के कैम्पस में कुछ छात्राएँ बुर्का पहन कर विवि में पढ़ने आती है जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो के संज्ञान में आते ही संस्कृत छात्र नेता पं कपिल शर्मा जौनसारी ने विवि प्रशासन के विरुद्ध आपत्ति जताई है कपिल शर्मा जौनसारी के कहना है कि बीते सत्र में कुछ संतो ने बी एड कक्षा में प्रवेश लिया था तो कक्षा में प्रवेश लेने के बाद संतो को कक्षा में भगवा वस्त्रों में आने से स्पष्ट मना कर दिया गया था तथा इन वस्त्रों को विवि के नियमों के विरुद्ध बताया गया व एक संस्कृत के छात्र को बचपन से ही रखी गई जटा को कटवाने के लिए कक्षा अध्यापक ने इन्हे मजबूर किया गया कपिल शर्मा जौनसारी के कहना है कि ज़बकी कुछ छात्राएँ बुर्के में विश्वविद्यालय की कक्षा में प्रवेश करती है तो उन पर कोई नियम लागू क्यों नहीं होता संस्कृत भाषा को बचाने के लिए जो साधु संत प्रचार प्रसार कर रहे है उन्ही के खिलाफ संस्कृत विरोधी कुछ अध्यापक व संस्कृत विवि के कुलपति संस्कृत छात्रों कि आवाज बुलंद करने के बजाए इनकी आवाज को दबाने का कार्य कर रहे है और भगवा वस्त्रो का अपमान कर रहे है कपिल शर्मा जौनसारी ने धर्म नगरी हरिद्वार के सभी संत महात्माओं एवं सभी संस्कृत छात्र छात्राओं व संस्कृत प्रेमी जनो से विशेष आग्रह किया है कि संस्कृत भाषा को बचाने के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है