देहरादून हरिद्वार

दून-इंडोनेशिया सरकार में बाली से विधायक डॉक्टर सोमवीर का देहरादून मे स्‍वागत।

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित

देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज इंडोनेशिया सरकार में बाली से विधायक डॉक्टर सोमवीर का देहरादून एयरपोर्ट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया । डॉ सोमवीर स्पर्श हिमालय महोत्सव 2024 में अतिथि अतिथि के तौर पर भाग लेने आए हैं विदित हो कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से 25 से 27 तक भारत के पहले “लेखक गांव थानों ” में आयोजित किया जाएगा ।
डॉ सोमवीर लगातार दूसरी बार बाली से विधायक बने हैं तथा इंडोनेशिया सरकार में बाली के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा एवं कानून का पोर्टफोलियो देखते हैं
उल्लेखनीय है कि डॉ सोमवीर ने 2009 में इंडोनेशिया की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से “रामायण इन इंडोनेशिया” विषय में पीएचडी करने के बाद डॉ सोमवीर इंडोनेशिया विश्वविद्यालय जकार्ता व उदयना विश्वविद्यालय बाली में भारतीय दर्शन व संस्कृति विषय के प्रवक्ता रहे हैं।

डाॅ सोमवीर इंडोनेशिया में प्रमुख योगाचार्य के रूप में विख्यात हैं वे इंडोनेशिया की भाषा में 10 पुस्तकें लिख चुके हैं। पूर्व में वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इंडोनेशिया यात्रा के समय अनुवादक के रूप में उनके साथ रहे । डॉ सोमवीर मूल रूप से हरियाणा के कोसली उपमंडल के जखाला गांव निवासी है । उन्होंने कहा कि जब भी मैं भारत भूमि पर आता हूं तो मैं अपनी पुरानी स्मृतियों में लौट जाता हूं। जब भी मुझे भारत आने का अवसर मिलता है तो मैं दौड़ा चला आता हूं। यहां आ कर मुझे आत्मिक शांति मिलती है। भारत ऋषि मुनियों की भूमि है आज भारत विश्व पटल पर छाया हुआ है। इस दौरान डॉ शिवचरण नौडियाल, डाॅ चेतन गौड़ , डॉ अनूप बहुखंडी, डॉ ललित शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, आदि उपस्थित रहे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts