पौडी- जनता इंटर कॉलेज प्रबंधक समिति का 10 साल बात होगा चुनाव।

रिपोर्ट गोपालशरण तोमर
जनता इन्टर कालेज किनगोड़ीखाल में विगत 2014-15 के बाद लगभग 10 वर्षों से प्रबंध समिति का संचालन एक याचिका द्वारा स्थगित हो गया था जो अब माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्ण रूप से विधिवत खारिज कर दिया गया है, जिसे माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने पूर्ण स्वीकृति के साथ प्रबंध संचालक/प्रधानाचार्य जनता इन्टर कालेज किनगोड़ीखाल को तत्काल अति सम्भव प्रबंध समिति के गठन हेतु आदेशात्मक निर्देश दे दिये हैं l इस उपरोक्त प्रकरण पर सभी ज़न प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों के अथक प्रयासो से वर्तमान मास में प्रबंध समिति का गठन होने जा रहा है जो अत्यंत हर्ष का विषय है कि अब छात्र छात्राओं के और अधिक उज्जवल भविष्य के लिये नयी कार्यकारिणी उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ सभी
विषय अध्यापकों, खेलकूद विज्ञान प्रयोगशाला हेतु नवीन उपकरणों की समुचित वयवस्था हो पायेगी l इस पुनीत कार्य में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शान्ति देवी जी, पूर्व प्रबंधक श्री सुरेन्द्रसिंह रावत जी जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री चन्द्रजीत बोरा जी, समस्त ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवियों के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ है प्राप्त जानकारी समाजसेवी अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री सुरेन्द्रपालसिंह तोमर पुत्र स्व. श्री जयपालसिंह तोमर निवासी ग्राम/पोस्ट आसौं बाखली धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल ने हमारे सम्वाददाता को इस समाचार से अवगत कराया है!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611