पौडी

कोटद्वार-डॉक्टर सुरेंद्र लाल आर्य जी को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतुहिमाद्रि रत्न सम्मान – 2024 से सम्मानित किया

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

साहित्यिक संस्था साहित्यांचल कोटद्वार द्वारा आज गढ़वाली चौक ध्रुवपुर कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शैलशिल्पी विकास संगठन के संरक्षक, विभिन्न संगठनों से जुड़े , दर्जनों सम्मानों से सम्माननित समाज सेवी, सर्वोदय पुरुष डॉक्टर सुरेंद्र लाल आर्य जी को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु हिमाद्रि रत्न सम्मान – 2024 से सम्मानित किया गया यह सम्मान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री राजेंद्र अंथवाल, प्रो. नन्दकिशोर ढोण्डियाल ‘अरुण’ डी.लिट्, वरिष्ठ साहित्यकार श्री योगेश पांथरी , श्री चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, प्रख्यात समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश थपलियाल, सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पूरण सिंह रावत आदि के हाथों प्रदान किया गया । सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल ,सम्मान राशि व सम्मान पत्र भेंट किया गया ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

 

Related Posts