द्वारीखाल मे फार्म मशीनरी यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र वितरण।
रिपोर्ट विक्रम सिंह पटवाल
आज दिनांक 26 may 2022 को विकासखंड मुख्यालय द्वारीखाल में फार्म मशीनरी बैंक यंत्रीकरण के अंतर्गत कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख द्वारीखाल महिंद्र सिंह राणा ने किया अपने संबोधन में महेंद्र राणा ने कहा कि हमारे पहाड़ों में कृषि यंत्रों की भारी कमी है। विभाग द्वारा यह कार्य को जनहित में है इन यंत्रों के प्रयोग से हमारी फसलों का उत्पादन बढ़ेगा । ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने कृषि विभाग का धन्यवाद किया । अरविंद भट्ट कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कोटद्वार ने कृषि यंत्रों के प्रयोग करने की जानकारी दी,उन्होंने कहा इन कृषि यंत्रों के प्रयोग से अच्छी पैदावार मिलेगी कृषि यंत्रों पर 80% की छूट दिया है ,कृषक इसका लाभ उठाएं। हिमालयन दर्शक समूह च्वरा अध्यक्ष अर्जुन सिंह सचिव आशीष कोषाध्यक्ष दर्शन सिंह ग्राम च्वरा ने सोनालिका ट्रैक्टर ,आटा चक्की जल पंप बुश कटर पावर वीडर से लाभान्वित लोगो को लंभावित किया गया । उक्त यंत्रों का वितरण प्रमुख द्वारीखाल द्वारा किया गया इस अवसर पर कृषि प्रभारी द्वारीखाल संजय श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट ,संजीव जुयाल भूतपूर्व सैनिक, राज मोहन सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री मनमोहन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे
अन्य खबरो के लिए हमारा हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg https://www.facebook.com/Voicemountains