पौडी

डांडा नागराजा मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु मेला शांति पूर्ण समपन हुआ

रिपोर्ट जगमोहन डांगी पौडी

डांडा नागराजा मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु मेला शांति पूर्ण समपन हुआ मेले में मुकेश कठैठ एवं गजेंद्र राणा के भजनों पर थिरके श्रद्धालु मेले में भव्य झांकियां रही आकर्षण का केंद्र सिद्धपीठ श्री डांडा नागराजा मंदिर में रविवार को मेला आयोजन किया गया मेले में शिव पार्वती, राधा कृष्ण की नृत्य आकर्षण केंद्र रहा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लोक गायक मुकेश कठैठ,मनीष लखेड़ा,शिवांगी घिंडियाल और उनके साथी कलाकारों ने एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं उनके सुंदर सुंदर भजनों पर मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया मेले में आए श्रद्धालु झूमते पर मजबूर हो गए पौड़ी जनपद के कंडवालस्यू पट्टी स्थित सिद्धपीठ डांडा नागराजा मंदिर में हर वर्ष बैशाख के दूसरे दिन यह मेला आयोजन होता है। रविवार को श्री डांडा नागराजा मंदिर परिसर में मेला का शुभारंभ श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल ने किया मेला हर वर्ष की भांति मुकेश काठेठ एवं उनके साथी गायकों के भजनों से हुआ है। वही पहली बार श्री डांडा नागराजा मेले में मुकेश कठैठ के आमंत्रित पर विशेष तौर पहुंचे लोक गायक गजेंद्र राणा के चर्चित गीत पुष्पा छोरी पौड़ी खाला की पर श्रद्धालु खूब थिरके वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध मजे हुए कलाकारों द्वारा शिव पार्वती,राधा कृष्ण की नृत्य करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने बताया मंदिर

समिति ने मिले आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में अगवत करवा दिया था जिसमें प्रशासन से हर वर्ष की तरह सहयोग की अपेक्षा भी की थी जिसमें मुख्यता यातायात और पुलिस व्यवस्था वर्तमान पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क निर्माण कार्य गतिमान है जिस कारण सतपुली- बखेड़ाखाल और पौड़ी- आदवाणी से आने वाले चौपहिया और दो पहिया वाहनों भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ा वर्तमान में निर्माण कार्य कर रही संस्था ने श्रद्धालुओं के हित में सड़क पर बिखेरा मोटा कांक्रेट तक को नही दबाया और सड़क के दोनो किनारे कैंकरेट बिछा होने के कारण वाहनों को पास देने में घंटो जाम से जूझना पढ़ा बेशक मेले में इस बार भी अन्य वर्षो की तरह डांडा नागराजा के भक्तो द्वारा चार अलग अलग जगह पर भंडारे की व्यवस्थाएं भी थी। मेला सहयोग और सम्पन करवाने में श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल,पुजारी गणेश देशवाल,किशोर देशवाल,मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली,उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट,राजेंद्र प्रसाद बिजलवाण पूर्व अध्यक्ष शशिकांत चमोली,रणवीर सिंह,महवीर सिंह रावत ,विनोद देशवाल आदि की मौजूद रहे। राजस्व विभाग के तरफ से प्रभारी नयाब तहसीलदार संजय नेगी एवं उनकी राजस्व टीम सुरक्षा व्यवस्था में मेला परिषद मेला परिसर मुस्तैद रही

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts