पौडी- द्वारीखाल के जौरासी तल्ली में माँ भगवती बाल कुवांरी देवी मन्दिर महानुष्ठान यज्ञ में किया कथा श्रवण ।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जौरासी तल्ली में माँ भगवती बाल कुवांरी देवी मन्दिर महानुष्ठान यज्ञ में किया कथा श्रवण ।
आज विकास खण्ड प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जौरसी तल्ली विकास खण्ड दुग्गड़ा में माँ भगवती बाल कुवाँरी देवी मन्दिर में तीन दिवसीय महाअनुष्ठान यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया आज जौराली तल्ली पहुचने पर बाल कुवाँरी देवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष चण्डी प्रसाद कुकरेती एवं ग्रामवासियों ने प्रमुख द्वारीखाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया प्रमुख द्वारीखाल ने वेदव्यास अनिल कुकरेती एवं वेद पाठियों को शॉल ओढाकर दक्षिणा देकर उनका अशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रमुख राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम भौतिक वादी हो गए है। हमें अपनी पुरानी परम्पराओं को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने चाहिये। हमारा उत्तराखण्ड देवी देवताओं की धरती है हमें मनोयोग से कथा का श्रवण करना चाहिए मैं मन्दिर समिति के अध्यक्ष चण्डी प्रसाद कुकरेती एवं समिति का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होने मुझे इस अवसर पर आमंत्रित किया है । इस अवसर पर शिव प्रसाद कण्डवाल जी
प्रकाश चन्द्र कण्डवाल क्षे0प0स0 जौरासी
सीमा देवी प्रधान ग्राम सभा जौरासी
श्रीविलास कुकरेती जी पूर्व प्रधान जौरासी
सुरेन्द्र प्रसाद कुकरेती जी
मोहन लाल कुकरेती जी
वासुदेव भट्ट जी
पुष्पा देवी जी उप पूर्व प्रधान
मनोरमा देवी जी उप प्रधान जौरासी
जय प्रकाश कुकरेती जी
अशोक कुमार जी सचिव मन्दिर समिति
ओम प्रकास डबराल जी सदस्य मन्दिर समिति
जगदीश चन्द्र जी सदस्य मन्दिर समिति
रजनी देवी सदस्य मन्दिर समिति
बीना देवी सदस्य मन्दिर समिति एवं बडी संख्या में कथा श्रोत उपस्थित रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221