कल्जीखाल -बालिका कैरियर काउसिंग एवं एडोलैंस एजूकेशन के तहत छात्राओं का मार्ग दर्शन
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज शहीद धर्मसिंह राजकीय इंटर कॉलेज कल्जीखाल में बालिकाओं के लिए कैरियर काउसिंग एवं एडोलैंस एजूकेशन के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया
समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाली चुनौतीयों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया और उन्हें भविष्य में कैरियर के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई और उनसे उनके विचार भी सुने गए
काउंसलर रेखा रावत द्वारा बालिकाओं को इस उम्र में शरीर में परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गई और समाज में अच्छे बूरे में भेद करना सिखाया और कहा कि कभी कोई परेशानी हो या कोई परेशान करे तो टोल फ्री नंबर 1098 पर कौल कर अपनी परेशानी बता सकते हैं जो कि बिलकुल गुप्त रखी जाती है
डा.ऐश्वर्य आनन्द नें बच्चों को इस उम्र में शारीरिक रूप से परिवर्तन और समय समय पर आयरन की दवाई लेने की सलाह दी और उन्होंने बच्चों को कैरियर के बारे में भी जानकारी दी और इस कंपटीशन के दौर में अत्यधिक मेहनत करने को कहा
मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह नें बच्चों को कहा कि अब लडकियों के लिए सीमित कैरियर नहीं रह गए अब लडकियां हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सकती हैं डा., इंजीनियर, शिक्षक आदि के आलावा लडकियां पुलिस, फौज, पायलट आदि में भी अपना योगदान दे रही हैं और खेलकूद को भी अपना कैरियर बना रही हैं
प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल नें भी विभिन्न उदाहरण देकर बच्चों को कैरियर के प्रति जानकारी दी उन्होंने कहा कि यदि आप में से ही कोई लड़की इस विधालय में शिक्षिका बनकर आए तो बहुत ही खुशी की बात होगी
इस दौरान बालिकाओं के बीच चित्रकला, क्वीज और निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें चित्रकला में प्रथम प्रियांशी रावत, द्वितीय दृष्टि पटवाल एवं तृतीय सुहानी रही एवं क्वीज में प्रथम श्वेता द्वितीय प्रतिमा एवं तृतीय सुधा पटवाल एवं निबंध में प्रथम सीमरन पटवाल, द्वितीय सानिया एवं तृतीय नाजिया रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरुष्कार दिए गए
कार्यक्रम का संचालन श्री माल चंद रावत द्वारा किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह, डा.ऐश्वर्य आनन्द, काउंसलर रेखा रावत, आशा कार्यकर्ता किरन देवी, प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल, श्री सुदामा प्रसाद चौधरी, श्री रविन्द्र रावत, श्री अरविंद शर्मा, श्री मंदीप, श्री शील कुमार, श्री राजेश, श्री विकास, श्रीमती पूजा नेगी, श्रीमती शिखा नेगी, श्रीमती सोनम, श्री गिरीश पटवाल आदि उपस्थित रहे
पहाड से जुडी अन्य खबरो को देखे
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221