आदि शक्ति भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा सतपुली के आसपास के गांवों में चिकित्सा शिविर के आयोजन किया गया।
रिपोर्ट नितेन्द्र कैंथोला
आज 31मई 2024 को आदि शक्ति भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा सतपुली के आसपास के गांवों में चिकित्सा शिविर के आयोजन की कड़ी में आदि शक्ति भुवनेश्वरी विकास मिशन द्वारा इरकॉन और फ्यूचर आइकॉन्स नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स वितरित किए गए और विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. राजेश नैथानी ने कहा कि भुवनेश्वरी विकास मिशन स्थानीय समुदाय की सेवा के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है।
आज़ का शिविर व्यासघाट व चोपड़ा गाँव मे प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का वितरण केंद्र रहा जहाँ नौगांव, छेतूर, बिडिंग, कोटा, बागी, सिलासु, भंडालू, पैडूल, नवादी, जगसारी, हठनूर, कोठार, चोपड़ा, सरोरा, मरोरा आदि गांवों से शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221