पौडी

ग्राम पंचायत थनुल मे अंतराष्‍ट्र्रीय महिला दिवस मनाया गया

रिपोर्ट    जगमोहन डांगी, कल्‍जीखाल ,पौडी गढवाल
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पहाड़ में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए हुयी जागरूक पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव किस्मोलिया ,अमटोला,थनुल आदि गांवो की महिलाओ ने पहली बार सयुंक्त रूप में ग्राम पंचायत थनुल में ग्राम प्रधान सेवानिर्वित कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी एवं क्षेत्र जाने माने समाजसेवी थंनगढ घाटी सांस्कृतिक मंच के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी   सहयोग से महिलाओ अपने अपने अधिकारों की बात रखी साथ महिलाओ द्वारा लुप्त हो रही परंम्परिक लोकगीत थडिया,चौफला,झंझरी,आदि लोक नृत्य कर पुरानी परंपरा को जीवित करने का प्रयास किया साथ महिलाओं में अपनी बोली भाषा,खान पान,वेशभूषा,सुद्ध पहाड़ी आभूषण प्रयोग करने का वचन भी लिया इस कार्यक्रम में मुख्याथिति क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी ग्रामीण पत्रकार एवं थानेश्वर महादेव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने कहा की थनुल की महिलाओ को अपनी परंम्परिक वेशभूषा ,आभूषण पहनकर उनका सरक्षंण कर नई पीढ़ी को भी सीखना हैं।सामूहिक कार्यो में महिलाओ को बढ़चढ़ सहभागिता करनी चाहिए उन्होंने महिलाओ को जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण की तरफ पराविधिक स्वयं होने के नाते  महिलाओ को कानूनी अधिकारों जानकारी हो।

Related Posts

  1. एस एस नेगी says:

    नेगी जी व डागी जी का अथक प्रयासों से गढ़वाल एक बार फिर से अपनी पुरानी परम्परा को जीवित रखने की कोशिश शायद कामयाब हो सकती है । जो भी हो इन लोगो के प्रयास की सराहना करनी होगी।
    एस एस नेगी न्यू दिल्ली, काली बाड़ी मार्ग नजदीक बिरला मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *