गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों का स्टार पेपर मिल्स में हुआ चयन
Report- Lokender Rawat
दिनांक 5 अप्रैल 2024 को प्रौधोगिकी संस्थान, गोपेश्वर के बी0टेक्0 अंतिम वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग के 2 छात्रों एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 1 छात्र क्रमशः श्री रजत चौधरी, श्री अक्षय, श्री सौम्या कोठरी का देश की एकीकृत पल्प और पेपर मिल, स्टार पेपर मिल्स कंपनी में चयन हो गया है।
संस्थान के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक कु0 यशवी चंदोला ने बताया कि उपरोक्त कंपनी द्वारा देहरादून में पूल कैंपस के आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के कई तकनीकी संस्थानों के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी चयनित छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान 25 हजार रुपये प्रतिमाह तथा अन्य सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल जी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और देहरादून से पूल कैंपस के प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर श्री दीपक जुगरान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट हेतु कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही संस्थान के छात्रों को उभरती हुई तकनीकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके लिए इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य सभी योग्य छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त संस्थान के छात्रों को स्टार्टअप, बौद्धिक ज्ञान एवं बौद्धिक संपदा अधिकार के लिए भी प्रेरित करते हुए UCOST के अंतर्गत कई ऑनलाइन सेमिनार भी आयोजित कराए जा रहे है। सभी छात्रो को हार्दिक बधाई ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221