पहाड की आवाज का असर मुख्य चिकित्सालय गोपेश्वर मे पर्ची का मामला
Report- Kamlesh Purohit- Chamoli
पहाड़ की आवाज न्यूज़ चैनल का असर जिला चमोली मुख्य चिकित्सालय गोपेश्वर में ₹28 की पर्ची की जगह ₹30 मनमाने तरीके से लिया जा रहा है ₹30 जबकि पर्ची की कीमत है ₹28 जब इसकी बात की जाति के अधिक पैसा क्यों ले रहे हैं तो उनका कहना खुले लेकर आओ तभी हम आपको दी है काफी समय से चल रहा है यह मामला परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है जबकि इसकी सूचना पहाड़ की आवाज कमलेश पुरोहित द्वारा जिला चिकित्सालय में की गई तो आज दौरे पर वापिस तो दिया गया परंतु लोगों को नहीं दिया गया परंतु इसमें कोई सुधार नहीं है कहा गया कि आगे सुधार किया जाएगा काफी समय से चल रहा है धांधली धोखे में रखा जा रहा है मरीजों को एक और मरीज पर्ची कटाने पर लाइन पर लगता है वहीं दूसरी और अकाउंट पर खड़े पर्ची काटने वाले कर्मचारी द्वारा ली जाती है अवैध वसूली कहीं ना कहीं जिला चमोली में लापरवाही का मामला जिला चिकित्सा प्रशासन कही गई बात आगे से इस प्रकार की अनियमितता नहीं की जाएगी और हम हमेशा खुले रखेंगे पैसाजो कहा गया प्रशासनिक अधिकारी गोपेश्वर मुख्य चिकित्सालय द्वारा पहाड़ की आवाज की न्यूज़ चैनल का हुआ