गोपेश्वर -प्रसिद्ध पर्यावरणविद सर्वोदई नेता मुरारीलाल अब हमारे बीच नहीं रहे
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
दुखद समाचार प्रसिद्ध पर्यावरणविद सर्वोदई नेता, चिपको आंदोलन में अग्रणीय नेता समाज के स्तंभ, वंचित शोषित पीड़ित की निरंतर सेवा करने वाले समाज सेवी मुरारीलाल अब हमारे बीच नहीं रहे दिनांक 12अप्रैल 2024 को प्रात 4बजे ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय में उनका निधन हो गया , गोपेश्वर मुख्यालय के निकटस्थ गांव पपड़ियां में 10 अक्टूबर 1933 को पिता यशकयी छोटियालाल माता सदरी देवी के परिवार में हुआ वे अपने पीछे पुत्र नरेंद्र भारती, बिहारीलाल, पुत्री गौरादेवी, को छोड़ गए , आप ने 1970 की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में वृक्षा रोपड़ करवाया, जनपद चमोली में मध्यनिषेध,का प्रचार प्रसार का कार्य किया 1975 , 76, में भूमि आबंटन, भूमि हीनों को पट्टा,दिलवाने 1995, 99 तक ग्राम्य विकास अभिकरण चमोली में मनोन्नित सदस्य रहे , 1975 में पापड़ियाना गांव में श्रमदान से विद्यालय का निर्माण करवाया, अपने गांव पपड़ियांना में महिलाओं के सहयोग से बांज के पेड़ों का सुंदर जंगल विकसित किया 1970, 71 के भू आंदोलन में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया आप ने जंगल जमीन ही नहीं नशा मुक्त समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया आज आप हमारे बीच नहीं रहे लेकिन आप के किए गए कार्य समाज के मन पटल पर अस्मरणीय बने रहेंगे जनपद चमोली के विभिन्न संगठन वैचारिक महा सभा, सेवा स्तम्भ, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, शिल्पकार सभा,मूलनिवासी संघ, कर्मचारी कल्याण महासंघ, अंबेडकर छात्रा वास, बामसेफ चमोली, विनम्र आदरांजलि अर्पित करते हैं 💐💐💐💐💐 शोक संतप्त परिवार को तथागत दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ,उनका पार्थिव शरीर ऋषिकेश से गोपेश्वर लाया जा रहा है
पहाडो की आवाज दुखद समाचार के आपको श्रद्वाजंली देता है भगवान आपको अपने चरणो मे स्थान दे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221