पौडी

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री का एन आई टी श्रीनगर निर्माण पर एनबीसीसी के साथ हुए एम ओ यू पर धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

संवाददाता पौड़ी

एन आई टी श्रीनगर निर्माण पर एनबीसीसी के साथ हुए एम ओ यू पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

जिला पौड़ी गढ़वाल के सुमाड़ी श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT के निर्माण के लिए एनबीसीसी के साथ एमओयू हुआ है, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए खुशी का विषय है और ये 2027 तक बनकर सुमाड़ी में तैयार होगा , उन्होंने कहा कि एनआईटी परिसर को श्रीनगर गढ़वाल से जयपुर में विस्थापित करने के संबंध में वर्ष 2019 में लोक सभा में एनआईटी का मुद्दा मैंने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद से एनआईटी शिफ्टिंग पर रोक लगी, एनआईटी कैंपस बनने से सुमाड़ी सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित विकास होगा। साथ ही युवाओं को उच्च तकनीनिकी शिक्षा का लाभ एवं नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री जी निरन्तर युवाओं को टेक्नोलॉजी के माध्यम से उनके कौशल विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts