राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
आज राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी बच्चों नें उत्सुकता दिखाते हुए बढ चढ कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल एवं कनिष्ठ उप प्रमुख श्री अर्जुन पटवाल नें सरस्वती माता में दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
सर्व प्रथम बच्चों नें कल्जीखाल बाजार में रैली निकाल कर नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। उसके पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर विधालय के प्रांगण में पहुंचे मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम अधिकारी डा.निति शर्मा नें बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं महत्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल नें अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया।
श्री अर्जुन पटवाल, श्री कुकरेती जी, प्राचार्य डा.के.वी.श्रीवास्तव, श्री विक्रम पटवाल, एवं महाविद्यालय के प्राचार्यों नें अपने अनुभवों से बच्चों को अवगत कराया।
कार्यक्रम अधिकारी डा.निति शर्मा नें सात दिनों की जानकारी दी कि बच्चे अलग अलग गाँव जाकर सफाई अभियान एवं लोगों को जागरूक करेंगे एवं शाम को सांस्कृतिक प्रोग्राम करेंगे।
सात दिवसीय शिविर का समापन 17 मार्च को होगा जिसमें बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।
बच्चों को पांच ग्रुपों में विभाजित किया गया है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालित डा. निति शर्मा द्वारा किया गया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221